रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल में धान का उठाव नहीं होने के मुद्दे पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल घिर गए. कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने उठाव नहीं होने तो कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर जिले की दो सोसायटी में गड़बड़ी का आरोप लगाया. खाद्य मंत्री ने सोसायटी में धान की कमी की स्वीकार करते हुए बताया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर भूपेश बघेल के बेटे को हिरासत में लेगी ED?

विधायक संगीता सिन्हा ने धान का मुद्दा सदन में उठाते हुए कहा कि बालोद जिले में धान के उठाव में अंतर आ रहा है. विभाग और वेब साइट के डाटा में अंतर हैं. धान को सुरक्षित नहीं रखा जा रहा, इसके चलते धान खराब हो रहे हैं. मंत्री दयाल दास बघेल ने जवाब में कहा कि धान खरीदी की जानकारी लगातार अपडेट होते रहता है. धान को सही तरह से कवर किया जा रहा है, मिलान करेंगे.

मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि नीलामी वाले धान और FCI और नान को देने वाला धान कितना है. इस पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि एक लाख 69 हजार मीट्रिक टन मिलर को दिया गया है. 2.72 हजार मेट्रिक टन धान उठ गया है.

विधायक अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर जिले में धान उठाव को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा कि धान खरीदी में शॉर्टेज आ रहा है, क्या कार्रवाई होगी? इस पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि बिलासपुर में 140 धान केंद्र हैं. लेखा मिलान में जीरो शोर्टेज आया है. बिलासपुर में मल्हार और रिस्दा केंद्र में धान की कमी पाई गई है. एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.