CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सुबह 10:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर से रवाना होकर भिलाई में एसएसएच हेलीपैड ग्राउंड में उतरेंगे. संतोष इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (आर-1), कोहका, भिलाई जाएंगे, यहां “World Skill Festival, Valedictory Function” में शामिल होंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:50 बजे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में आयोजित “रजक युवा गाडगे सम्मेलन” कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर रायपुर लौटकर सीएम साय शाम 6 बजे बूढ़ातालाब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वे शाम 7:00 बजे तक WAKO INDIA राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह 7:10 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

भूपेश बघेल आज जाएंगे ED दफ्तर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ED दफ्तर जाएंगे. जहां वे शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे. भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे ED दफ्तर जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी की साझा की है. 

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

बालोद जिले में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने आज जिला प्रशासन की पहल एवं जिलेवासियों की सक्रिय सहभागिता से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही जिले के सभी 5 जनपद पंचायतों और 9 नगरीय निकायों के विभिन्न स्थानों पर लगभग 02 लाख पौधों का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का पुनीत कार्य संपादित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट 

प्रदेशभर में मानसून का असर दिखाई दे रहा है. कहीं बारिश तो कहीं आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर में सुबह से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश वितरण और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना जताई है. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आज प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ बादल गरजने के आसार हैं. 

CG Morning News : रायपुर में आज के कार्यक्रम 

बाबा कर्बला वाले का उर्स पाक आज

हजरत सैय्यद ताराशाह रहमतुल्लाह अलैह कर्बला वाले बाबा साहब का उर्स पाक आज धूमधाम से मनाया जाएगा. चादर शाम 6 बजे मनोज नायडू के घर से निकलकर पूरे मोहल्ले की गश्त करते हुए बाबा साहब के दरबार में पेश की जाएगी. फातेहा के बाद प्रसाद वितरण एवं आम लंगर होगा. यह जानकारी जोगेंद्र राव ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर बाबा साहब का आशीर्वाद प्राप्त करें.

आज निकलेगी हरेली रैली

छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की छटा बिखेरता एवं प्रकृति रक्षा का संदेश देता हुआ हरेली का त्योहार मनाने छत्तीसगढ़‌या क्रान्ति सेना के तत्वावधान में आज रविवार को भिलाई में रैली का आयोजन किया जाएगा. एक दिवसीय कार्यक्रम में ही बस्तरिहा मांदरी, सुवा, पंथी, करमा, गेड़ी, अखाड़ा, राऊतनाचा, डंडानृत्य जैसे छत्तीसगढ़ के लगभग हर कलाविधा का रैली के रुप में प्रदर्शन किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस बार की रैली में छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरुषों की झांकी के अलावा प्रदेश की राजभाषा छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई एवं उसे कार्यालयीन भाषा बनाने का आह्वान करते हुए एक चलित झांकी भी रैली का मुख्य आकर्षण होगा .

सहस्त्र जलधारा

 श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज संस्था परिवार द्वारा शिवजी का रुद्राभिषेक एवं सहस्त्र जलधारा, श्रीमहावीर गौशाला मौदहापारा में सुबह 10 बजे कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से. 

श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ, कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड़ खम्हारडीह में सहस्त्र जलधारा व पूजन का आयोजन, प्रातः 10 बजे से.

महामृत्युंजय मंत्रोच्चार व हवन

सत्य दर्शन योग आश्रम रायपुर की ओर से महामृत्युंजय मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक हवन, गांधी उद्यान के पास जीई रोड स्थित सत्य दर्शन योग आश्रम परिसर में शाम 6 से 7 बजे तक. गुरु भक्ति साधना, सुबह 7 से 7.45 बजे तक.

हरेली उत्सव

कृष्ण मित्र फाउंडेशन द्वारा हरेली व सावन उत्सव, सरजूबांधा मुक्तिधाम के पास पुरखा गार्डन टिकरापारा में दोपहर 2 बजे से.

पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव

गीता परिवार रायपुर द्वारा ‘लर्न गीता’ कार्यक्रम के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव का आयोजन, गोपाल मंदिर सदरबाजार में दोपहर 1:30 बजे से. शाम 5 बजे गोपाल मंदिर से दुर्गा माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा.

मराठी भजन कार्यक्रम

संतश्री गजानन महाराज मंदिर तात्यापारा में रेणुका भजन मंडल द्वारा मराठी भजनों का कार्यक्रम, शाम 4 बजे से.

एनुअल कॉन्फ्रेंस 

रायपुर मेनोपाज सोसायटी द्वारा एनुअल कॉन्फ्रेंस पब्लिक फोरम का आयोजन, होटल ट्राइटन में शाम 4.30 बजे से.