लखनऊ. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में वार-पलटवार का दौर चल रहा है. यात्रा के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अच्छी और बुरी दोनों तस्वीरें आ रही हैं. कहीं सकारात्मक पहलु दिख रहे हैं तो कहीं अभद्रता भी नजर आ रही है. इस बीच प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम के बयान सामने आए हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि “कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, जो भोले बाबा के सच्चे भक्त हैं वे सच्ची यात्रा कर रहे हैं. कुछ सपाई (समाजवादी पार्टी के लोग) घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं.” उन्होंने एक्स पर भी एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि ‘हर शिव भक्त, राम भक्त, कृष्ण भक्त, कुंभ स्नानार्थी, मां दुर्गा या गणपति के उपासक, रामलीला देखने – करने वाले को अक्सर भाजपाई मान लिया जाता है. इस पर हमें गर्व है. जब यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्वक चलते हैं, तब कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की साज़िश करते हैं. कभी स्कूल बसों पर हमला, कभी यात्रियों या सुरक्षाबलों से झड़प. ऐसे कृत्य भक्ति नहीं बल्कि विरोधी राजनीतिक दलों और अराजक तत्वों की साजिश होती है. कांवड़ यात्रा सहित ऐसी हर घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.’

इसे भी पढ़ें : कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं जो अराजकता फैला रहे हैं- स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “कांवड़ यात्रियों के बीच में समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्व कांवड़ यात्रियों के भेष में घुसकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम कर रहे हैं. हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त है, जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हमारी सरकार कानून व्यवस्था के उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है, ऐसे सभी अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है.’

इधर दोनों डिप्टी सीएम के बयान के बाद सपा नेता मनोज काका ने कहा कि ‘भोजपुरी में एक कहावत है, खेत खाय गदहा, मारल जाय जुलहा,’ ये दोनों डिप्टी सीएम, इनके पास कुछ काम बचा नहीं है. सपा नेता ने मिर्जापुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जहां आपकी सरकार फेल हो जाती है, वहां सपा को जिम्मेदार बता देते हैं. उन्होंने इस बयान को नीचतापूर्ण बताया है.