भोपाल. सीहोर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की मौत हो गई है. उन्हें मतगणना स्थल पर गुरुवार को सुबह 10 बजे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां पर उनकी मौत हो गई.
सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की अटैक आया और तबियत बिगड़ती चली गई. वह मतगणना स्थल पर गिर गए थे. तबियत बिगड़ने के बाद रतन सिंह ठाकुर को जिला अस्पताल लाया गया था. यहां पर सिविल सर्जन डॉ. भरत आर्य ने पुष्टि करते हुए कहा कि ठाकुर का निधन हो गया है. वहीं रायसेन में विदिशा लोकसभा की मतगणना कार्य में लगे कृषि उपसंचालक हरपाल सिंह ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत की खबर है.
यहां क्लिक करें और देखे किसने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…..