Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत को देखते हुए 2000 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने का आदेश जारी किया है। इन केंद्रों को प्ले स्कूल की तरह बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के लाखों बच्चों के पोषण और शिक्षण में सहायता होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 14 विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे, जिन पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत को लेकर हर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रस्ताव समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर को भेजे गए थे। इसके आधार पर अब प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि की स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही बूंदी जिले के 29 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य करवाए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उपमुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में इसकी घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें –
- IND vs ENG 4th Test: चौथे दिन का खेल ख़त्म, भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर बनाए 174 रन, शतक के करीब गिल और राहुल, इंग्लैंड 137 रन आगे
- Bihar Assembly Elections: MP कांग्रेस के पूर्व MLA को बिहार चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, टिकट फाइनल करने वाली कमेटी में मिली जगह
- ‘वो केवल अफसोस जता सकते हैं’, चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी की कड़ी प्रतिक्रिया, मनोज झा ने कहा- केवल मीडिया में बयान देकर….
- फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र पर हाईकोर्ट सख्त: सभी संदिग्ध कर्मचारियों को राज्य मेडिकल बोर्ड से मेडिकल जांच के दिए निर्देश
- मुजफ्फरपुर: फायरिंग और शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार