शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गारीबों के सरकारी राशन में डाका (हड़पने) का मामला सामने आया है। मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पीड़ित हितग्राहियों को लेकर ब्यावरा एसडीएम कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है।
ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका
दरअसल राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया ने राशन घोटाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे हितग्राहियों को लेकर एसडीएम (SDM) कार्यालय पहुंचे और मामले में अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि चार हजार टन राशन को अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से राशन दुकानदारों से स्टॉक को गायब कर दिया।
राशन दुकान से राशन बंटा ही नहीं और दुकानदारों ने बोल दिया कि राशन बंट गया जबकि हितग्राहियों तक राशन पहुंचा नहीं है। उन्होंने इसे मध्यप्रदेश का बड़ा घोटाला बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि अगर जांच होगी तो बड़ा घोटाला उजागर होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया ने ब्यावरा एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें