Bihar Viral Video: बिहार के मुंगेर में भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13419) में 22 जुलाई को मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है. चोरी के संदेह में यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया, जो खुद को बचाने के लिए चलती ट्रेन के पायदान से लटक गया. फिर आगे चलकर वो चलती ट्रेन से कूद गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मारपीट के दौरान आरोपी ने यात्रियों को धमकी दी और बरियारपुर स्टेशन के पास ट्रेन से झाड़ियों में कूदकर फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे एक डिजिटल क्रिएटर ने शेयर किया.

घटना को संज्ञान में लेते हुए रेल एसपी डॉ. रमन चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं. रेल पुलिस आरोपी युवक की पहचान कर रही है. बरियारपुर क्षेत्र छिनतई और लूट की घटनाओं के लिए पहले से ही कुख्यात रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बीजेपी का तेजस्वी का तंज: पोस्ट कर दिया ऐसा वीडियो, सियासी हंड़कंप मचना तय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H