उमेश यादव, सागर। Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में दर्दनाक सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया। जहां 7 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं करीब 3 लोग घायल हो गए। एक मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया।

दरअसल, सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे झिरा घाटी पर एक कंटेनर सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। इसी सड़क मार्ग से दो युवक बरमान की ओर जा रहे थे। घाटी पर पहुंचते ही वह बेकाबू हो गया जिसने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भयानक था कि कंटेनर, बाइक को 15 फीट घसीटते हुए ले गया। हादसे में सागर जिले के मढ़ पिपरिया निवासी 28 वर्षीय सतीश और 26 वर्षीय अजय लोधी शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं घटना के बाद एक घंटे तक शव सड़क पर ही पड़े रहे।

हादसे के बाद पीछे से आ रहे 5 अन्य वाहन भी आपस में भिड़ गए। इनमें हाईवा, पिकअप और 2 कार शामिल थी। इसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें