लखनऊ. लड़कियों को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से दिए गए बयान पर विवाद और गहराता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर सपा ने निशाना साधा है. सपा ने अनिरुद्धाचार्य पर बहन बेटियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने इस मुद्दे को लेकर कथावाचक को घेरा है.
सपा ने एक्स पर लिखा है कि ‘लाखों रुपया लेकर कथा बांचने वाले कथित कथावाचक जिनकी कि कथा कम ड्रामा और नौटंकी ज्यादा होती है उन अनिरुद्धाचार्य ने बहन बेटियों के बारे में बेहद आपत्तिजनक बात कही है. मथुरा वृंदावन समेत पूरे देश की बहन बेटियां और जागरूक समाज अनिरुद्धाचार्य की इस टिप्पणी से बेहद आहत और नाराज है.’
इसे भी पढ़ें : भाजपाई कान खोल के सुन लें और आंख खोल के देख लें कि हम… ‘PDA पाठशाला’ शुरू करने पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
वहीं इस पूरे मामले में अनिरुद्धाचार्य के बयान को कानून के खिलाफ बताया है. हालांकि, विवाद गहराने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है. उन्होंने सफाई दी कि वायरल हुआ वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक