नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की भारी भर्ती होने जा रही है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बालाघाट दौरे के दौरान कहा कि सरकार 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।
मंत्री बोले- जर्जर भवनों में अब नहीं चलेंगे स्कूल
मंत्री ने माना कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, खासकर स्थानांतरण के बाद कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से हालात बिगड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में अब स्कूल नहीं चलेंगे। जरूरत पड़ने पर किराए के भवन में कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जल्द शुरू होगी 18-20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
दरअसल, शनिवार को बालाघाट पहुंचे मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मंत्री ने माना कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं, रास्तों और भवनों की स्थिति को लेकर बैठक
स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं, रास्तों और भवनों की स्थिति को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। मंत्री ने दावा किया कि कोई भी सरकारी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है। जहां आवश्यकता है, वहां अतिथि शिक्षकों को लगाया गया है। लेकिन विभाग बड़ा है, इसलिए स्थायी भर्ती जरूरी है। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें