Saurabh Bhardwaj On Swami Haider Das Temple: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार सैकड़ों साल प्राचीन स्वामी हैदरदास मंदिर को तोड़ने जा रही है। ये दावा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गरीब आदमी की शामत तो आई ही थी, अब भगवान को भी बख्शा नहीं जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित दलित समाज के प्राचीन हैदर दास मंदिर को तोड़ने के लिए जारी नोटिस का कड़ा विरोध किया है। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिनों पहले शालीमार बाग में जैन समाज के मंदिर पर बुलडोजर चलवाया गया और अब दलित समाज के स्वामी हैदर दास मंदिर को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। मंदिर को नोटिस देकर कहा गया है कि 7 दिनों के अंदर खुद ही तोड़ लो।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार () को पार्टी मुख्यालय पर विधायक विशेष रवि और संजीव झा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता कर कहा, “यह मंदिर 1930 में बने इरविन अस्पताल के पहले से स्थापित है। यहां कई दलित महापुरुषों की समाधियां हैं। यहां धर्मशाला भी है, जो लोगों की सेवा करता है। ऐसे प्राचीन मंदिर को अवैध बताने दलित समाज बहुत आहत है। इस दौरान विधायक विशेष रवि और संजीव झा भी मौजूद रहे।

मरीजों के परिजनों के ठहरने की है जगह

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वामी हैदर दास मंदिर आजादी के पहले का है। यह बहुत बड़ा मंदिर है, जो लगभग एक हजार वर्ग गज में फैला हुआ है। यह स्थापित मंदिर है। इसके अंदर एक आश्रम चलता है। यह मंदिर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सामने है। आज भी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के परिजनों को अगर रूकने की कहीं जगह नहीं मिलती है तो वह इसी मंदिर में बने धर्मशाला में जाकर ठहरता है।

भगवान को भी नहीं बख्श रही बीजेपी’

उन्होंने कहा, “दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गरीब आदमी की शामत तो आई ही थी। अब भगवान को भी बख्शा नहीं जा रहा है। दो-तीन दिन पहले शालीमार बाग में जैन मंदिर पर बीजेपी सरकार ने बुलडोजर चला दिया। कुछ साल पहले बीजेपी की केंद्र सरकार की एजेंसी डीडीए ने तुगलकाबाद इलाके में वर्षों पुराने रविदास मंदिर पर बुलडोजर चलाया था।

पीएम मोदी ने किया था वादा’

भारद्वाज ने कहा, “कालकाजी के मुख्य मार्ग को रविदास मार्ग कहते हैं। एक तरफ कालकाजी और दूसरी तरफ गोविंदपुरी का इलाका है। इसके अलावा इससे सटा तुगलकाबाद और संगम विहार है। दलित समाज के भारी विरोध के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि सरकार अपने पैसे से रविदास मंदिर को बनवाएगी। लेकिन आज तक रविदास मंदिर नहीं बनवाया गया।

दलित मंदिरों पर बीजेपी की बुरी नजर

वहीं विशेष रवि ने कहा कि तुगलकाबाद में रविदास मंदिर को दोबारा बनवाने की जगह बीजेपी की बुरी नजर अब दलित समाज के अन्य मंदिरों पर पड़ गई है। बीजेपी इस भुलावे में न रहे कि उसने दलित समाज का एक मंदिर तोड़ दिया तो वैसे ही आगे भी तोड़ देगी। दलित समाज पूरी तरह जागरूक है। अगर बीजेपी ने दलित समाज के मंदिरों को गलत निगाह से देखा तो दलित समाज बीजेपी को अपनी ताकत बता देगा. पूरा दलित समाज बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई का सख्त विरोध करता है।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m