Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में अजमेर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि इस हादसे की जिम्मेदारी पूरी तरह से शिक्षा विभाग की है।

प्रशासन की लापरवाही पर सवालमल्होत्रा ने बताया कि अजमेर जिले में जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी सात दिन पहले ही शिक्षा अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन की इस लापरवाही को बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ बताया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इतने बड़े हादसे के बाद भी शिक्षा मंत्री स्वागत समारोहों में व्यस्त हैं, जो बेहद शर्मनाक है।
सरकार पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भी सरकार और शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान लेने वाली इस लापरवाही के बावजूद सरकार गंभीर नहीं दिख रही। शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत जल्द शुरू नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस तैनातप्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।प्रदेश में बढ़ता आक्रोशझालावाड़ हादसे ने राजस्थान में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की समस्या को फिर से उजागर किया है। यह घटना शिक्षा विभाग और प्रशासन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार तत्काल सभी जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
पढ़ें ये खबरें
- अंडों से भरी पिकअप पलटी, लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, बाल्टी-थैलों में भर ले गए अंडे, देखें Video …
- बटाला थाने पर ग्रेनेड अटैक मामला : पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ; प्रतिबंधित आतंकी संगठन से निकला सीधा संबंध
- CM डॉ. मोहन के निर्देश के बाद नींद से जागा नगरीय प्रशासन, फेक डॉक्यूमेंट्स के साथ गलत जानकारी देने वाली 8 बड़ी कंपनियां ब्लैक लिस्ट
- IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया ने बदल दिया इतिहास, 93 साल में पहली बार हासिल किया ये मुकाम
- IPS Officer Vikas Vaibhav : विकास वैभव का ऐलान, बिहार के बदलाव के लिए जॉइन करेंगे पॉलिटिकल पार्टी