Rajasthan News: जयपुर के एमआई रोड पर मंगलवार सुबह एक दुखद हादसे में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्यूटी के सिलसिले में भरतपुर रवाना होते समय यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा खुद अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से दोनों जवानों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
भरतपुर के लिए जा रहे थे ड्यूटी पर
जानकारी के मुताबिक, जवान रामावतार और मनोज मीणा मंगलवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर भरतपुर जा रहे थे। गवर्नमेंट चौराहे के पास करीब 8 बजे हादसा हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
एक जवान की हालत बेहद गंभीर थी
ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज और हड्डी रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि रामावतार की हालत बेहद नाजुक थी। जांच में पता चला कि हादसे में उसकी हार्ट की मुख्य आर्टरी डैमेज हो गई थी, जिससे शरीर में रक्त सप्लाई प्रभावित हुई। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर रामावतार की जान नहीं बचा सके। वहीं, मनोज मीणा की हालत अब स्थिर है और इलाज जारी है।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को मंगलवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था। इसी कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए दोनों जवान वहां जा रहे थे।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान, सेना को अलर्ट मोड पर रखा, पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे
- अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत, बोले- हमसे फिर प्यार हो जाएगा, हम एक अच्छी डील के करीब
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting :कई जगहों पर EVM खराब, जमुई के चकाई में बूथ 334 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
- Bastar News Update : गृहमंत्री शर्मा ने नक्सली कमांडरों के परिवारों से की मुलाकात… 50 लाख का बस स्टैंड बना शोपीस… महारानी अस्पताल में बेड की कमी बनी बड़ी चुनौती… स्कूल शिक्षक की हरकत से भड़के ग्रामीण…
- ‘वोट चोरी करने की कोशिश’, जारी वोटिंग के बीच सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- कई बूथ पर EVM इसलिए खराब है, क्योंकि….
