मनेंद्र पटेल, दुर्ग। धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में जेल में कैद केरल की दो ननों से मुलाकात करने राज्यसभा सांसद वृंदा करात पहुंची. लेकिन समय समाप्त होने की वजह से आज मुलाकात नहीं हुई. अब सांसद कल मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़ें : जेल में बंद ननों से मिलने पहुंचा इंडिया गठबंधन का डेलिगेशन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – कानून अपना काम कर रहा

सांसद वृंदा करात से पहले इंडिया गठबंधन के सांसद बेनी बहनन, फ्रांसिस जॉर्ज , एनके प्रेमचंदन, अनिल ए थॉमस के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रभारी कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का और जरीता लैतफ़लांग पहुंचे थे. मुलाकात के बाद रिपोर्ट तैयार कर सांसद कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे. इसके अलावा इंडिया गठबंधन कल इस मुद्दे पर संसद में आवाज उठाएगी.

इधर ननों की गिरफ्तारी पर भाजपा में भी हलचल है. केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी मंगलवार को रायपुर पहुंचे. केरल के भाजपा महामंत्री अनूप एंटोनी ने गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास पर उनसे मुलाकात कर बैठक की. अनूप एंटोनी के साथ बड़ी संख्या में केरल की मीडिया भी पहुंची थी.

भाजपा-आरएसएस का गुंडा राज

बता दें कि 25 जुलाई को केरल की ननों की गिरफ्तारी के बाद से केरल से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ जहां राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्विट किया है. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा कि “छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया – यह न्याय नहीं, बल्कि भाजपा-आरएसएस का गुंडा राज है.

सांसदों ने किया संसद में प्रदर्शन

इस घटना की गूंज संसद में भी सुनाई दी. 28 जुलाई को संसद भवन के बाहर केरल की कांग्रेस नीत UDF के सांसदों ने इस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था. AICC महासचिव वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कैथोलिक ननों की चौंकाने वाली गिरफ्तारी और उत्पीड़न के खिलाफ आज यूडीएफ सांसदों ने संसद के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.