शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। जिले के नजर्पूर गांव में इन दिनों एक सविता के गायब होने की घटना हर चौपाल, चाय की टपरी और दिल की जुबां पर है। 27 वर्षीय सविता गजाम अपने दो मासूम बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। जिसकी तलाश में अब पति दर-दर भटक रहा है और उससे घर वापस आने की गुहार लगा रहा है। आइये जानते हैं पूरा मामला…
बिना किसी को बताए बच्चों को लेकर चली गई पत्नी
दरअसल, 21 जुलाई सुबह करीब 9 बजे सविता अपने दोनों बच्चों को लेकर चुपचाप घर से निकल गई। उसने न किसी को बताया, न कोई चिट्ठी छोड़ी। पति सोमा आनंद गजाम उस वक्त बेंगलुरु में नौकरी पर थे। जैसे ही खबर मिली, उनकी दुनिया पलट गई। बेंगलुरु से दौड़ते-भागते लौटे और तब से एक ही काम कर रहे हैं- पत्नी और बच्चों की तलाश।
दर-दर की खोज
पति सोमा ने नजदीकी गांव, ससुराल, मायका- हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसे न कोई सुराग मिला और न कोई जवाब। मिली तो सिर्फ निराशा। पत्नी का फोन बंद है और रिश्तेदारों को भी उसकी कोई खबर नहीं है।
पारिवारिक विवाद बना कारण?
सविता के परिजनों के मुताबिक, 20 जुलाई को उनका अपने ससुर के साथ एक हल्का-सा पारिवारिक विवाद हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है की क्या अनबन ही इस बड़े फैसले की वजह बनी या फिर मामला कुछ और है? हालांकि, गांव में हर कोई अब इस “गुत्थी” को समझने में लगा है।
पति की भावुक अपील
पत्नी के लापता होने पर पति ने एक भावुक अपील की है और उसे लौट आने के लिए कहा है। उसने कहा, “कोई गिला नहीं, कोई शिकायत नहीं… बस लौट आओ सविता। बच्चों की हंसी, घर की रौनक- सब थम गया है। हम बैठकर बात करेंगे, हर तकलीफ का हल निकालेंगे। तुम जहां हो, खुश और सुरक्षित रहो… लेकिन लौट आओ।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें