मंडी। मंडी के लिंक रोड एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान के गोदाम में भयानक आग लग गई थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे हुए थे, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह बाजारी इलाके में दूसरी आगजनी की घटना है. इसके पहले भी आग कपड़े की दुकान में ही लगी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेट आते तक आग बुझाने में बहुत मदद की। यह आग बांसल जनरल स्टोर के गोदाम में लगी थी।
आज हुई इस घटना के तुरंत बाद शहरवासियों और डेरा सिरसा के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि आग बुझाने में थोड़ी भी देर हो जाती तो यह आग पास की अन्य दुकानों और रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे और ज्यादा नुकसान हो सकता था। फिलहाल गोदाम में आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संगरूर और सुनाम शहर से आने तक लोगों ने काफी हद तक आग को काबू कर लिया था।

दो लोग झुलसे
इस संबंध में बांसल जनरल स्टोर के मालिक राधे श्याम बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जनरल स्टोर और गारमेंट्स की दुकान लिंक रोड पर काफी पुरानी है। दुकान से कुछ दूरी पर सामने ही गली के अंदर उसका एक गोदाम है जहां गारमेंट्स का सामान रखा जाता है। आज सुबह करीब 10 बजे जब उसकी दुकान पर काम करने वाले दो युवक – योगेश कुमार और कुलदीप – गोदाम का शटर खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर के नीचे से धुआं निकल रहा है। जब उन्होंने गोदाम का शटर खोला तो दोनों युवक आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
- व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला: जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, लेकिन विभागीय अधिकारियों की जांच से उठे सवाल, अब रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
- शिकागो में आयोजित NRI कन्वेंशन में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की अपील, कहा- सरकार आपके लिए रहेगी प्रतिबद्ध, जल्द बनेगा सुविधा फ्रेमवर्क
- आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है..! एयर इंडिया ने अचानक उड़ान रद्द होने की दी जानकारी, भड़के यात्रियों ने काटा बवाल, फिर…
- RTO ऑफिस में वाहन रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा, बिना NOC के नामांतरण से फायनेंस कंपनियों को नुकसान
- ग्वालियर में ‘शक्ति दीदियों’ का सशक्तिकरण: 7 और महिलाएं बनीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर, अब तक 64 आत्मनिर्भर