चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 साल के नाबालिग बच्चे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घटना के बाद गमजदा परिजनों ने नाबालिग बच्चे की आंख डोनेड (नेत्रदान) की है ताकि अन्य कोई जरुरतमंद उनकी आंखों से दुनिया देख सके।
फांसी लगाकर आत्महत्या
दरअसल कई बार सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से बच्चों को मोबाइल और ऑनलाइन गेम से दूर रखने की बात कही जाती है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम की लत के कारण नाबालिग बच्चे भी आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खुदाई में मिले सोने के सिक्के के नाम पर ठगीः 1 असली दिखाकर 10 लाख के पीतल का सिक्का थमा गए
ऑनलाइन फ्री फायर गेम
बताया जा रहा है कि बच्चा ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था जिसमें वह कुछ रुपए हार गया था। बच्चे की मम्मी का मोबाइल फोन पर डेबिट कार्ड अटैच था उसी से पैसे कटे थे। पैसे कटने और हार की डर के कारण उसने यह घातक कदम उठा लिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी आशीष जैन मृतक के ताऊ ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें