CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कमी आने से उमस बढ़ गई है.लोगों को कुछ दिन अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है.वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ की संभावना है. अगले चार दिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कम रहेगी, इसके बाद बढ़ोतरी हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा या हल्की बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक 14 सेंटीमीटर बारिश दौरा कोचली, 13 सेंटीमीटर रामचंद्रपुर, 9 सेंटीमीटर अंबिकापुर, 7 सेंटीमीटर सूरजपुर, लटोरी, कुसमी में रिकॉर्ड की गई. सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा, केनिंग और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम विहार और उससे लगे उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना जताई है. वहीं गरज चमक के साथ बूंदबांदी संभव है. इस दौरान तापमान 26 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.