आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। कबाड़ व्यवसाय की आड़ में संगठित अपराध और बर्बरता की एक भयावह घटना ने पूरे बस्तर संभाग को झकझोर कर रख दिया है। जगदलपुर में एक ट्रक ड्राइवर को अवैध तांबा-पीतल ढोने से इनकार करना इतना भारी पड़ा कि उसे फार्म हाउस में बंधक बनाकर घंटों तक बेरहमी से पीटा गया। मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आपोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का निवासी है, जो जगदलपुर में एक कबाड़ी व्यवसायी भुवन कबाड़ी के ट्रक पर ड्राइवरी करता था। खुर्शीद का आरोप है कि उससे बार-बार गैरकानूनी रूप से तांबा-पीतल जैसे कीमती स्क्रैप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का दबाव डाला जा रहा था। जब उसने इस अवैध काम से इंकार किया, तो उसकी जिंदगी एक नरक बन गई।

“प्यार से बुलाया, फिर टॉर्चर की योजना बनाई गई”

खुर्शीद ने बताया कि मना करने के बाद वो नौकरी छोड़कर अपने गांव लौट गया था। कुछ दिन बाद उसे दुबारा फोन कर प्यार से वापस बुलाया गया और कहा गया कि “सब कुछ भूल जाओ, वापस आ जाओ।” जब वह लौटा, तो नितिन साहू और पीयूष ठाकुर नाम के युवकों ने उसे कार में बैठाया और उसका अपहरण कर उसे एक फार्म हाउस ले गए। वहां पहले से दो अन्य युवक मौजूद थे।

3.5 घंटे तक बेल्ट, लात-घूंसों से मारा, पेशाब तक किया गया

फार्म हाउस में चारों आरोपियों ने मिलकर खुर्शीद को करीब साढ़े तीन घंटे तक बेल्ट, लात-घूंसों और हाथों से पीटा। उसे नंगा किया गया, और उस पर पेशाब भी किया गया। यह पूरी प्रताड़ना वीडियो कॉल के जरिए उसके गांव के एक युवक को दिखाई गई, जिसने समझदारी से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और बोधघाट थाने में शिकायत दी।

चाकू की नोंक पर धमकाया

शिकायत की भनक लगते ही आरोपियों ने खुर्शीद को तेलंगाना के हैदराबाद की ओर भगा ले गए। वहां भी उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर चाकू दिखाकर धमकाया गया और कहा गया कि जो हम कहेंगे, वही बोलना पड़ेगा। जब बोधघाट थाने से कॉल आया, तो उसे पहले से तय स्क्रिप्ट के मुताबिक बोलने के लिए मजबूर किया गया।

इसके बाद खुर्शीद को जंगल में छोड़ दिया गया, जहां से वह किसी तरह चलकर एक दुकान तक पहुंचा, मोबाइल चार्ज किया और गांव के एक जानकार ड्राइवर से मदद ली। वहां से गांव पहुंचा और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला बना गंभीर

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी सिगरेट मुंह में दबाकर बेल्ट से खुर्शीद को मारते हुए डांस कर रहा है और उसे भी नाचने के लिए मजबूर कर रहा है। एक और वीडियो में उसकी पत्नी वीडियो कॉल कर विनती कर रही है कि उसके पति को छोड़ दिया जाए, जबकि खुर्शीद डर के मारे कह रहा था कि “सब ठीक है”।

देखें VIDEO

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएसपी जगदलपुर अमित देवांगन ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि किस तरह उत्तर प्रदेश के कौशांबी निवासी ड्राइवर खुर्शीद अहमद के साथ अमानवीय मारपीट और अपहरण जैसी गंभीर घटनाएं हुईं। सीएसपी अमित देवांगन ने बताया, कौशांबी के रहने वाले खुर्शीद अहमद नामक व्यक्ति के परिजनों ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही बोधघाट थाना पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई की और तथ्यों की तस्दीक की।

जब पीड़ित से पहली बार संपर्क हुआ, तो उसने डर के कारण कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया। उसने कहा कि उसे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। इसी दौरान आरोपियों को जानकारी मिल गई कि पुलिस उनके पीछे लग गई है, तो उन्होंने पीड़ित को छोड़ दिया। वहां से खुर्शीद अहमद अपने निवास स्थान कौशांबी लौट गया था, लेकिन वहां से अपने परिजनों के साथ दोबारा बोधघाट थाना आया और आवेदन दिया। आवेदन में उसने बताया कि उसका अपहरण (अगवा) किया गया, उसके साथ मारपीट की गई और हत्या की धमकी दी गई।

सीएसपी देवांगन ने बताया कि प्राप्त सूचना और आवेदन के आधार पर हमने मामला दर्ज किया है। IPC की धारा 140(2), 309(6), 133 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आम जनता में आक्रोश

इस मामले ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इन युवकों को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है, कि वे किसी को फार्म हाउस में बंधक बनाकर घंटों तक टॉर्चर कर सकते हैं और फिर पीड़ित को जंगल में छोड़ दें? क्या कानून का लोगों में कोई डर ही नहीं है?

पीड़ित की मांग: “मुझे इंसाफ चाहिए, मेरी जान को अब भी खतरा है”

खुर्शीद अहमद का कहना है कि अभी भी उसे आरोपियों से जान का खतरा है और अगर उन्हें जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है। उसने प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H