CG Accident : मनोज यादव/ रवि साहू, कोरबा/धमतरी. छत्तीसगढ़ में सोमवार को अलग-अलग जगहों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक घायल है. कहीं कार काल बनकर दौड़ी तो कहीं जल लेकर मंदिर जा रहे कांवड़िए दुर्घटना का शिकार हो गए.


अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 कांवड़ियों की मौत
दूसरी सड़क दुर्घटना धमतरी से सामने आई है. यहां ग्राम पीपरछेड़ी के तीन कावड़िए रुद्रेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम तेलीन सती के पास पीछे की ओर से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में तीनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने राहुल साहू (17) और कन्हैया साहू (18) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोक्ष साहू (17) की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही महापौर रामू रोहरा अस्पताल पहुंचे और अर्जुनी थाना प्रभारी को अज्ञात वाहन के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
कार ने मारी टक्कर, दो की मौत
पहली घटना कोरबा जिले से सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया. बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर घाट एनएच-130 पर भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ब्रेकडाउन ट्रक को सड़क किनारे सुधार रहे चालक और परिचालक को तेज रफ्तार कार (क्रमांक CG 12 LG 7728) ने सामने से ठोकर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. सूचना पर 112 और एनएच रोड की एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद उस्मान (निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश) और 32 वर्षीय कृष्ण मुरारी पांडे (निवासी गढ़वा, झारखंड) के रूप में हुई है. मोरगा चौकी पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें