दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम पर माफिया (Liquor mafia)और उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमलावर घटना के बाद फरार हो गए हैं. बदरपुर थाना पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह डागर की टीम को सूचना मिली थी कि गौतमपुरी में कैलाश सांसी अपने बेटों के साथ अवैध शराब का कारोबार कर रहा है. यह जानकारी मिली थी कि यदि छापा मारा जाए तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है. पुलिस ने सूचना की पुष्टि के बाद कैलाश के घर पर छापा मारने का निर्णय लिया. जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो कैलाश ने अपने साथियों को बुलाकर टीम पर हमला कर दिया.

दिल्ली के चिड़ियाघर में टूटा पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड, बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन ‘अदिती’ ने एक साथ 6 शावकों को दिया जन्म

कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल सतबीर पर आरोपियों के हमले में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को डंडे से मारा गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर आघात हुआ है. पुलिस ने उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही बदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात

गौतमपुरी इलाके में घटित इस घटना के बाद हमले की खबर मिलते ही आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. देखते ही देखते पूरे गौतमपुरी इलाके को दिल्ली पुलिस के द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घर-घर तलाशी ली जा रही है और संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश लगातार जारी है.

Delhi Assembly Monsoon Session: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी, दिल्ली सरकार ने फीस कंट्रोल बिल विधानसभा में किया पेश

इलाके में हालात को काबू में रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस ने हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्त को और तेज किया गया है. हालांकि, घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है.