जगदलपुर – बास्तानार विकासखण्ड में रीड इंडिया कार्यक्रम के तहत अब बच्चे टेबलेट से पढ़ाई करेंगे. आज जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का विमोचन किया गया. एंड्राइड एप के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ उच्च स्तर की अवधारणाओं को भी समझाने का प्रयास किया गया है.
यहां गेम, प्रश्नोत्तरी के साथ पढ़ाई को रिकार्ड कर सुनने की सुविधा दी गई है. गणित सीखने के लिए क्रिकेट आधारित दे दना दन धूम, शब्दों को सही स्थान पर रखने के लिए ठीक-ठाक और गलती माफ, मानक उच्चारण के लिए यू सेड सहित कई खेलों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी.
कार्यक्रम के विमोचन के अवसर पर सभी विकासखण्डों के बीआरसी और शिक्षक मौजूद थे.