हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर थाना आजाद नगर में मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले में पत्रकार से ‘औकात’ पूछने वाले एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा को लेकर भाजपा के मंत्री और कांग्रेस के पूर्व मंत्री लगातार निंदा और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आलोक शर्मा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- “जब तुम पुलिस में भर्ती नहीं हुए थे तब तुम्हारी क्या औकात थी? अब संविधान की शपथ भी भूल गए?”
इंदौर एडिशनल DCP का पत्रकार से बदसलूकी का मामला: पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, सवाल पूछने पर कहा था- तुम्हारी औकात क्या है?
दरअसल आजाद नगर थाने में एक गरीब मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद पत्रकार ने सवाल पूछे। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने इस पर आपा खोते हुए पत्रकार से कहा था- “तुम्हारी औकात क्या है?” इस बयान की चौतरफा निंदा हुई थी। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के कई नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने इस रवैये को शर्मनाक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, नेता प्रतिपक्ष बोले- पत्रकार के सवाल पर एडिशनल डीसीपी अभद्रता पर उतर आए! BJP पुलिस को सिखाएं सुशासन-अनुशासन
अब सज्जन सिंह वर्मा ने इस मसले पर खुलकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा- “जो अधिकारी आज पत्रकारों से बदसलूकी कर रहे हैं, यही पत्रकार तुम्हारी काली करतूतों को उजागर करता है। वही जनता की आवाज उठाते हैं। जब नेतृत्व कमजोर हो, तो अधिकारी बेलगाम हो जाते हैं। इंदौर में भी यही हो रहा है।”
‘औकात नहीं है तो बात मत करो’, गरीब की हत्या पर सवाल पूछा तो भड़के एडिशनल डीसीपी ! इंदौर पुलिस की बेशर्मी का नया चेहरा उजागर, देखें Video
उन्होंने सवाल उठाया कि “जो भाजपा नेता खुद को इंदौर का जिम्मेदार बताते हैं, क्या उनका कोई नियंत्रण प्रशासन और पुलिस पर नहीं है?”“आज अधिकारी न्याय, निष्पक्षता और संवैधानिक दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है, न कि किसी अहंकार की।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें