कुंदन कुमार, पटना। महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ स्थगित होने पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। पटना में आज बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान वोट अधिकार यात्रा के स्थगित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, उनकी यात्रा कब चलती है और कब स्थगित होती है, उनके नेताओं से पूछिए।

घबराहट में हैं दूसरे दल के नेता

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो काम किया है, उससे दूसरे दल के नेता घबराहट में है और कभी यात्रा कैंसिल करते हैं और कभी यात्रा करते हैं। लेकिन उनको समझ में आ गया है कि बिहार में आने-जाने से कोई लाभ नहीं है।

वहीं, उन्होंने विपक्ष द्वारा हार के डर से बिहार सरकार द्वारा घोषणाएं करने के आरोप पर कहा कि, घोषणाएं जरूरत के हिसाब से होती है। सरकार वही काम कर रही है। श्रवण कुमार ने कहा कि, जनता से जो हम कमिटमेंट करते हैं, उसको हम पूरा करते हैं। इसलिए विपक्ष कब खुश होगा और कब विपक्ष को गम होगा पता नहीं चलता।

तो तेजस्वी पर होगी कार्रवाई- श्रवण कुमार

वहीं, चुनाव आयोग द्वारा तेजस्वी यादव को नोटिस भेजने पर उन्होंने कहा कि, निर्माता किसी भी व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति संवैधानिक पद पर जो काबिज व्यक्ति अगर नियमतः नहीं चलेंगे तो संबंधित विभाग द्वारा उन पर कार्रवाई होगी। विपक्ष द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर जदयू विधायक की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि, कौन नाराज चल रहा है? यह हमें बताएं।
उन्होंने अंत में कहा कि, एनडीए गठबंधन पूरी तरीके से मजबूत है।

ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से खुलेगा म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल, जानें कैसे करें आवेदन?