अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है उन्हें यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि पन्नू ने दी है। अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उसने अमृतसर में भड़काऊ नारे लिखने का दावा किया वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है।
पन्नू ने खुले आम कहा हो कि 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने की योजना और लैंट पूलिंग को बढ़ावा देने का विरोध किया करते हुए सीएम मान को जान से मारने की बात कही है। इस बार सीएम मान फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे जहां पन्नु उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि, सीएम भगवंत मान बेअंत सिंह को याद रखना। इस बार फरीदकोट में निशाने पर रहोगे। पिछले साल 15 अगस्त को तो बुलेट प्रूफ ग्लास में थे।

जगह जगह लिखे नारे अमृतसर के विभिन्न स्थलों जिनमें बस स्टैंड, जिला कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे हुए मिले हैं। यही नहीं इन दीवारों पर “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद – भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखवाए गए हैं। आतंकी पन्नु ने इन नारों को लिखवाने का दावा किया है।
- CG News: ₹1200 करोड़ का कर्ज लेकर खेती, खाद संकट ने मुसीबत में डाला
- Delhi Police ने ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया, 1 करोड़ की दवाइयां जब्त, 2 तस्कर अरेस्ट
- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने मनाया रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बांधा रक्षासूत्र
- 10 ऑटोमेटिक पिस्टल, 7 अतिरिक्त मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस… स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
- कहां चली गई अर्चना! रक्षाबंधन के लिए निकली सिविल जज एस्पिरेंट का 2 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, स्टेशन में लगे CCTV में नहीं मिला सुराग