अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है उन्हें यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि पन्नू ने दी है। अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है। उसने अमृतसर में भड़काऊ नारे लिखने का दावा किया वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है।
पन्नू ने खुले आम कहा हो कि 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने की योजना और लैंट पूलिंग को बढ़ावा देने का विरोध किया करते हुए सीएम मान को जान से मारने की बात कही है। इस बार सीएम मान फरीदकोट में तिरंगा फहराएंगे जहां पन्नु उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि, सीएम भगवंत मान बेअंत सिंह को याद रखना। इस बार फरीदकोट में निशाने पर रहोगे। पिछले साल 15 अगस्त को तो बुलेट प्रूफ ग्लास में थे।

जगह जगह लिखे नारे अमृतसर के विभिन्न स्थलों जिनमें बस स्टैंड, जिला कोर्ट परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे हुए मिले हैं। यही नहीं इन दीवारों पर “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद – भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखवाए गए हैं। आतंकी पन्नु ने इन नारों को लिखवाने का दावा किया है।
- गुरुग्राम पुलिस के हाथों एक लाख का इनामी बदमाश भीम ढेर : डॉक्टर का कत्ल…भाजपा नेता के घर चोरी के मामले में वांछित, नेपाल से कनेक्शन
- BIG BREAKING: कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे में मिली टुकड़ों में लाश, पानी में मिला पैर, जांच में जुटी पुलिस
- खाकी पर दाग! शराब पीकर गाड़ी चलाने के नाम पर पुलिस ने मांगे 50 हजार, NTPC कर्मचारी ने डिप्रेशन में पी लिया जहर, व्यवसायी ने भी लगाया वसूली का आरोप
- राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को बताया अनपढ़, कहा- मुठभेड़ में जाति पूछकर मारी जाती है पैर या सिर में गोली
- होमवर्क के लिए छात्रा को डांटना शिक्षक को पड़ा भारी: परिजनों ने कॉलेज में घुसकर की पिटाई, 26 दिन बाद दर्ज हुई FIR