संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में 546.25 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल हम सभी की आस्था का प्रतीक है। संभल भगवान शिव, विष्णु की धरती है। संभल का अपना जिला मुख्यालय और
पुलिस लाइन भी होगा। रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा है। भगवान विष्णु का 10वां अवतार यहीं होगा। इस दौरान योगी ने सम्भल में उत्खनन के दौरान प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का निरीक्षण भी किया।

उनको उसके पाप की सजा मिलेगी

सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने सम्भल के साथ पाप किया था, उनको उसके पाप की सजा मिलेगी। जिन लोगों ने भी सम्भल को विकास से वंचित किया था। उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आजादी के बाद सम्भल के साथ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने क्या पाप नहीं किया। सम्भल में कांग्रेस सामूहिक हत्या करवाती थी और सपा उनके चेले के रूप में उनके पाप पर पर्दा डालने का काम करती थी।

READ MORE: हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…

संभल के विकास पर दिया जोर

सीएम योगी ने कहा कि जो भारत और भारतीयता को, भारत की विरासत को कलंकित करने का कार्य करेंगे, उन्हें वह सबक सिखाएंगे कि उनकी आने वाली कई पीढ़ियां याद करेंगी। हमारी सरकार ने तय किया है कि 68 के 68 तीर्थों, 19 के 19 कूपों, परिक्रमा मार्ग के पुनरुद्धार का कार्य डबल इंजन सरकार कराएगी। सम्भल तो हम सभी के लिए आस्था का प्रतीक है। जिले से जुड़े सभी कार्यालय को एक छत के नीचे लाकर वहां पर जनता को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।