चंडीगढ़. पंजाबी गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने उनके गीतों मिलियनेयर (यो यो हनी सिंह) और एमएफ गब्बरू (करन औजला) में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली के इस्तेमाल को लेकर नोटिस लिया है।
आयोग ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक को पत्र लिखा है।
‘एमएफ गब्बरू’ में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष रज लाली गिल ने दो अलग-अलग पत्रों में कहा है कि यो यो हनी सिंह के गीत मिलियनेयर में और करन औजला के गीत एमएफ गब्बरू में महिलाओं के लिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आयोग ने मांग की है कि पंजाब पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले की कानूनी जांच कराई जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए।

11 अगस्त को आयोग के सामने पेशी
पत्र में निर्देश दिया गया है कि जांच अधिकारी को कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट तैयार करने और दोनों गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला—को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पत्र में लिखा गया है कि पंजाब राज्य महिला आयोग, पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए, महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा से संबंधित उल्लंघनों पर स्वत: संज्ञान ले सकता है। आयोग ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा हो।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दिया, पश्चिम बंगाल के 3 बिल को नहीं दी मंजूरी, राज्यपाल बने रहेंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर
- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पदभार ग्रहण के बाद नितिन नवीन ने गडकरी और अमित शाह से की मुलाकात
- छत्तीसगढ़ : रूसे जलाशय में 5 साल बाद दुर्लभ Steppe Gull की दस्तक, मध्य भारत के लिए बड़ी पर्यावरणीय उपलब्धि
- मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई Radhika Madan, पैप्स को देखते ही छुड़ाया हाथ
- दरभंगा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप



