CG Crime News : रायपुर. लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दोगुना लालच देकर करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध रेंज साइबर थाने में धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के खिलाफ देश के कई राज्यों के 57 से अधिक पुलिस थाने और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है.


जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पंडरी निवासी विकास लाहोटी ने 24 जून को रेंज साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से किसी ने फर्जी कंपनी बनाकर 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.

कुछ दिनों बाद रेंज साइबर थाने को साक्ष्य के आधार पर कुछ आरोपियों की जानकारी मिली. आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वाट्सएप नंबर, बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया. राजस्थान निवासी प्रदीप जैन ने पता बदल-बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाए थे. उसने अपने अन्य साथी की सहायता से बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाई गई थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें