अमृतसर। पंजाब में सोमवार से मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में अधिक वर्षा देखने को मिली है। वही मौसम विभाग में आने वाले दिनों को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाली 13 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है, यही कारण है कि लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने को कहा गया है।
विभाग के अनुसार राज्य में 13 से 15 अगस्त के बीच भारी वर्षा हो सकती है। 16 अगस्त से मौसम फिर साफ हो जाएगा। विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में सोमवार को वर्षा हुई।
सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कफोटा उपमंडल के हैवना के पास कालीढांग में भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक यातायात ठप रहा। पंजाब के अगर शहरों की बात करें तो चंडीगढ़ में 3.2 MM, अमृतसर में 0.5 MM, पटियाला में 2.4 MM, पठानकोट में 27.5 MM, रूपनगर में 10.8 MM और एसबीएस नगर में 9.0 MM वर्षा दर्ज की गई। बारिश के कारण दिन का तापमान कई जिलों में 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

नदी नाले ऊफान पर
आपको बता दे कि पंजाब के अधिकांश नदी नाले उफान पर है, वही बांधों की स्थिति थी अब चिंताजनक होती जा रही है। ब्यास नदी भांगड़ा दाम में लगातार जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण लोगों को सावधानी बार रखने की अपील की जा रही है बीते दिन ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा था जिसके कारण किसान काफी परेशान रहे।
- Rajasthan News: एकल पट्टा मामला; जनहित में नहीं थी अभियोजन वापसी की अर्जी- राजस्थान सरकार
- दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला, रेखा सरकार ने बनाई लिस्ट
- Rajasthan News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं को मिल रहा सुरक्षित और भय मुक्त राजस्थान
- जमीन के लिए खूनी खेल: भतीजे ने उतारा चाचा को मौत के घाट, लंबे समय से चल रहा था विवाद
- Rajasthan News: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 का रास्ता साफ, कल से ही होगी परीक्षा


