अमृतसर। पंजाब में सोमवार से मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में अधिक वर्षा देखने को मिली है। वही मौसम विभाग में आने वाले दिनों को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाली 13 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है, यही कारण है कि लोगों को पहले से ही सावधानी बरतने को कहा गया है।
विभाग के अनुसार राज्य में 13 से 15 अगस्त के बीच भारी वर्षा हो सकती है। 16 अगस्त से मौसम फिर साफ हो जाएगा। विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। शिमला, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में सोमवार को वर्षा हुई।
सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कफोटा उपमंडल के हैवना के पास कालीढांग में भूस्खलन के चलते सोमवार सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक यातायात ठप रहा। पंजाब के अगर शहरों की बात करें तो चंडीगढ़ में 3.2 MM, अमृतसर में 0.5 MM, पटियाला में 2.4 MM, पठानकोट में 27.5 MM, रूपनगर में 10.8 MM और एसबीएस नगर में 9.0 MM वर्षा दर्ज की गई। बारिश के कारण दिन का तापमान कई जिलों में 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

नदी नाले ऊफान पर
आपको बता दे कि पंजाब के अधिकांश नदी नाले उफान पर है, वही बांधों की स्थिति थी अब चिंताजनक होती जा रही है। ब्यास नदी भांगड़ा दाम में लगातार जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण लोगों को सावधानी बार रखने की अपील की जा रही है बीते दिन ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा था जिसके कारण किसान काफी परेशान रहे।
- बॉयफ्रेंड का शौक पूरा करने गर्लफ्रेंड बनी चोर, परिचित को ही लगा दिया चूना… 95 हजार नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ
- उंगलियों में दर्द को न करें नजरअंदाज, इन आदतों से बढ़ सकती है समस्या
- पहले वाइफ के प्रेमी की ली जान, फिर उसी की गाड़ी में बैठाकर पत्नी को दे दी मौत, दोनों की हत्या कर पहुंच गया थाने
- स्वतंत्रता सेनानियों पर भी हिंदू मुसलमानः कांग्रेस विधायक ने शहीदों को किया याद, BJP MLA रामेश्वर बोले- भारत के मुसलमान शहीदों को हम भूले नहीं
- नींद पूरी कर स्कूल पहुंच रहे मास्टर साहब: 12 बजे आते है शिक्षक, वीडियो बनाने पर दिखाई दबंगई, BRC बोले- कई बार दे चुके है नोटिस