लखनऊ. अखिलेश यादव के चाचा और सपा महासचिव शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. डिप्टी सीएम मौर्य ने पहले सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया और गुंडे-माफियाओं को सैफई परिवार का भाई बता दिया. जिस पर शिवपाल यादव ने भी करारा पलटवार किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर सियासी वार छिड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- ये ठग, हमसे लेकर हमको ही देता है… AI से हुई चैट को लेकर अभय सिंह का मजेदार बयान, सुनते ही सभी विधायक लगाने लगे ठहाके

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि गुंडे, माफिया और दंगाई -सबके सब सैफई परिवार के भाई. जिस पर सपा नेता शिवपाल यादव का जवाब सामने आया है. शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, केशव जी,
गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है.

आगे शिवपाल सिंह ने कहा, बुलडोजर से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक, ये सब आपके आंगन के ‘भाई’ हैं. सैफई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए. आपके ‘परिवार’ ने क्या दिया? नफरत, महंगाई और जंगलराज!