पीलीभीत. यूपी पुलिस की हिरासत से अपहरण का आरोपी फरार हो गया था. शातिर टॉयलेट के बहाने पुलिस को गच्चा देकर भागा था. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी को दौड़ाते हुए पुलिस दिखाई दे रही है. जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने शातिर को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘जंगलराज’ और सिर्फ ‘जंगलराज’! दबंगों का तांडव, चाय की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, कानून और दावों की उड़ी धज्जियां
बता दें कि पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां साहिल नाम के आरोपी को अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने टॉयलेट जाने की बात कही. जिसके बाद वह पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. जैसे ही आरोपी के भगाने की जानकारी पुलिस वालों को हुई तो उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़े. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- ‘कातिल’ को मिली बेलः डॉक्टर अनुष्का तिवारी ढाई महीने बाद जेल से होगी रिहा, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 इंजीनियरों की हुई थी मौत
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी आगे-आगे भाग रहा था और उसके पीछे पुलिस. हालांकि, 2 सफाई कर्मचारियों ने पुलिस की मदद करने की कोशिश की. दोनों ने कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ना चाहा, लेकिन उन्हें भी चकमा देकर आरोपी भाग गया. हालांकि, भागने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक