लखनऊ. आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए ARM चारबाग को निलंबित कर दिया गया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग गौतम कुमार को निलंबित किया गया है. वहीं संविदा पर तैनात निर्मल कुमार वर्मा की संविदा समाप्त कर दी गई है.
ये कार्रवाई प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने की है. बता दें कि बीते 8 अगस्त को ARM गौतम कुमार बस टर्मिनल के दौरान मौके पर अनुपस्थित पाए गए थे.
इसे भी पढ़ें : ये यूपी है गुरू… यहां मरीजों के लिए नहीं, खनन के लिए उपयोग होती है एंबुलेंस! शव वाहन से किया जाता है कचरा प्रबंधन, CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा
चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर कार्रवाई करने के साथ ही निगम के सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि वह लोड फैक्टर बढ़ाने पर ध्यान दें. निगम की तरफ से दिए गए आदेशों का पालन करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन के रडार पर कई और अफसर भी हैं, जिन पर भविष्य में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. कई ऐसे रीजन हैं जिनका लोड फैक्टर लगातार गिरा है. ऐसे अफसर चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे हैं. उन पर कार्रवाई हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें