समस्तीपुर। जिले के सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को एक BPSC शिक्षिका और उनके रेलवे लोको पायलट पति के बीच खुलेआम मारपीट हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मामला आपसी विवाद और चरित्र हनन के गंभीर आरोपों से जुड़ा है।
एक साल से खराब चल रहे संबंध
सूत्रों के मुताबिक, पति भूषण कुमार (रेलवे में लोको पायलट, पोस्टिंग सिंगरौली, मध्यप्रदेश) और पत्नी किरण कुमारी (BPSC टीचर) के बीच पिछले एक साल से संबंध खराब चल रहे हैं। दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक का केस भी कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे, जहां कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
नौकरी लगते ही उसका व्यवहार बदल गया
भूषण कुमार का आरोप है कि शादी के बाद उन्होंने पत्नी को पढ़ाई कराकर शिक्षिका बनाया, लेकिन नौकरी लगते ही उसका व्यवहार बदल गया और वह बच्ची को लेकर अलग रहने लगी। उनका दावा है कि पत्नी का किसी और से संबंध है और इसी कारण वह साथ नहीं रहना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट में हुए विवाद के बाद जब वे एक्स-रे करवाने अस्पताल पहुंचे, तो वहां भी पत्नी, ससुर और साले ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। भूषण ने राज्य के एसीएस एस. सिद्धार्थ से पत्नी को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि “ऐसी शिक्षक पूरे समाज में गलत संदेश देती है।”
पति ने उनसे जमीन के लिए शादी की थी
दूसरी ओर, पत्नी किरण कुमारी का कहना है कि पति ने उनसे जमीन के लिए शादी की थी और हमेशा मारपीट करता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पति घर जमाई बनकर रहना चाहता है, जबकि वह अपनी नौकरी करके खुद बेटी की परवरिश करना चाहती हैं। उनका कहना है कि पति महिला सहकर्मियों से बातचीत करता है और उन पर झूठा चरित्रहीन होने का आरोप लगाता है।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी पक्ष से लिखित शिकायत मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल भूषण कुमार का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें