Mohit Raina Birthday Special: ‘देवों के देव महादेव’ TV सीरियल के मशहूर एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को टीवी शो देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार मिलने का श्रेय दिया था. मोहित इस खास दिन को अपनी पत्नी अदिति चंद्रा और बेटी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.

‘महादेव’ का रोल मिला पिता के जाने के दिन
मोहित रैना ने ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव के रोल से देशभर में पहचान बनाई. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें यह रोल उसी दिन मिला, जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था—
“मेरे पिता भगवान शिव के बड़े भक्त थे. जिस दिन मुझे यह कन्फर्मेशन मिला कि मैं भगवान शिव का किरदार निभाने वाला हूं, उसी दिन मैंने अपने पिता को खो दिया. मुझे लगता है कि यह उनका तोहफ़ा था, क्योंकि यह महज़ एक संयोग नहीं हो सकता.”

पॉडकास्ट में किया खुलासा
एक पॉडकास्ट में मोहित ने बताया कि पिता के निधन के बाद उन्होंने इस रोल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लिया. उनके लिए यह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि पिता का आशीर्वाद था.

टीवी से बॉलीवुड और ओटीटी तक का सफर
2011 में पिता के निधन के बाद ‘देवों के देव महादेव’ से मिली सफलता ने मोहित को इंडस्ट्री में मजबूत पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने 2019 में फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया.

ओटीटी पर भी दिखाया दम
मोहित रैना अब फिल्मों और वेब सीरीज़ में सक्रिय हैं. उनके उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स में मुंबई डायरीज़ 26/11, मिसेज सीरियल किलर, शिद्दत, काफिर, भौकाल और कंकजूरा जैसे नाम शामिल हैं.