गरियाबंद. आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम एंटी रैगिंग सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. आरके तलवरे मुख्य वक्ता थे। विशिष्ट अतिथि अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ नीलाम्बर पटेल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनुशासन साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद महलवार ने की।
शासकीय वीर सुरेंद्र साय पीजी कॉलेज, गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. आरके तलवरे ने कहा कि रैगिंग करने वाले छात्र को केवल अपराधी समझकर दंड देना हमेशा समाधान नहीं होता। हमें यह समझने की जरूरत है कि वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है। कई बार सीनियर छात्र खुद दबाव, असुरक्षा या गलत परंपराओं का शिकार होते हैं इसलिए जरूरी है कि हम ऐसे छात्रों से संवाद करें, उन्हें समझाएं कि सम्मान पाने का सही तरीका क्या है। अगर हम उन्हें सही दिशा दिखाएं तो वे मार्गदर्शक बन सकते हैं, डर का कारण नहीं।


वरिष्ठ अधिवक्ता अनुशासन साहू ने रैगिंग से सम्बंधित भारतीय न्याय संहिता में दिए गए प्रावधानों के बारे में छात्रों को बताया। कॉलेज में कौन सा अपराध कौन सी श्रेणी में आता है इसके बारे में निर्देश भी दिया। शासकीय वीर सुरेंद्र साय पीजी कॉलेज, गरियाबंद के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ नीलाम्बर पटेल ने कई सारे फिल्मों का उदाहरण देते हुए बताया कि एक संस्थान के शैक्षणिक वातावरण को रैगिंग जैसी घटनाएं कैसे प्रभावित करती हैं। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद महलवार ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को छात्रों से साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ दिवाकर तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी ने दिया। इससे पहले एनएसएस यूनिट और इंजीनियरिंग संकाय के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ रैली निकाली गई, जो विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ग्राम नवापारा और कोसमी तक गई। रैली में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए जन-जन को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस यूनिटी के संयोजक तथा कला एवं मानविकी संकाय के प्रमुख डॉ दिवाकर तिवारी एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक वागेश कुमार ने किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें