Bihar News: पूर्णिया सिविल कोर्ट परिसर गुरुवार को उस समय हंगामे का गवाह बना, जब कुटुंब न्यायालय में केस की तारीख पर पहुंचे पति-पत्नी आमने-सामने आ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि पत्नी और उसके मायके पक्ष के लोग पति को पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
पति पर दूसरी शादी का आरोप
पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने गुजरात में दूसरी शादी कर ली है और अब उसे छोड़ना चाहता है। वहीं, पति का पक्ष रखने वाले वकील ने दावा किया कि पत्नी ने उसके जीवन को नरक बना दिया है, जिसके चलते उसने फैमिली कोर्ट में मामला दायर किया है।
जानकारी के अनुसार, सरसी थाना क्षेत्र के युवक की शादी मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल गांव की युवती से हुई थी। शुरुआती एक साल सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में रिश्तों में दरार आ गई। पत्नी का कहना है कि पति और ससुर शराब के आदी हैं, जिससे तंग आकर वह मायके लौट आई।
पत्नी के परिजनों ने घेरकर की मारपीट
पति पक्ष का कहना है कि युवक ने दांपत्य जीवन बचाने के लिए पुलिस परिवार केंद्र में आवेदन दिया था, जिसकी सुनवाई चल रही है। इसी बीच कोर्ट में तारीख पर पहुंचे युवक को पत्नी के परिजनों ने घेरकर मारपीट की और अपने साथ ले गए।
पत्नी का आरोप है कि पति ने गुजरात में एक ऐसी महिला से शादी की है, जो पहले से विवाहित है। हालांकि, पति ने इस आरोप से सख्ती से इनकार किया है। लड़की के पिता का कहना है कि वे बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट की शरण में हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें