भागलपुर। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद जवान अंकित यादव (35) का अंतिम संस्कार भागलपुर के चापर गांव में किया गया। इस दौरान गांव में घुटने तक पानी भरा था, लेकिन यह किसी भी तरह से उनके अंतिम सम्मान में कोई कमी नहीं आने दिया। उनके 4 साल के बेटे उत्कर्ष ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, जो एक दिल दहला देने वाला पल था।
शहीद जवान अंकित यादव की शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव रंगरा प्रखंड के चापर में पहुंची, वहां का माहौल गम और शोक में डूब गया। पानी की अधिकता के कारण पार्थिव शरीर को ईंट भट्ठे के पास सड़क के किनारे अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। इस घटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम यात्रा में कड़ा संघर्ष
अंकित यादव का पार्थिव शरीर जब गांव में लाया गया तो बारिश के पानी की वजह से गाड़ी फंस गई। इसके बाद गांव वालों ने मिलकर शव को कंधे पर उठाया और घर तक ले गए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग उमड़े। इस दौरान तिरंगा लहराते हुए लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते रहे।
पत्नी का दर्द और सवाल
अंकित की पत्नी रूबी कुमारी कटिहार में रहती हैं, जब अपने पति का पार्थिव शरीर देखी तो वह फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने अफसरों से सवाल किया, “हमले के समय क्या पूरी बटालियन वहां नहीं थी?” अफसरों ने उत्तर दिया, “सभी जवान थे,” फिर भी उन्होंने पूछा, “फिर यह कैसे हुआ?” शहीद की पत्नी के इन सवालों में एक मां और पत्नी का दर्द साफ झलक रहा था।
13 अगस्त को आतंकवादी हमले में हुए शहीद
जवान अंकित यादव की शहादत 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान हुई। वह उस समय अपनी पोस्ट पर ड्यूटी पर थे, जब आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। अंकित यादव को गंभीर चोटें आईं और वे शहीद हो गए।
2017 में हुई थी शादी, दो बच्चे
अंकित यादव ने 2017 में कटिहार जिले के काढ़ा गोला की रहने वाली रूबी कुमारी से शादी की थी। उनके दो छोटे बच्चे, उत्कर्ष (4) और उपांश (2) हैं। अपनी शहादत से पहले अंकित ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन देश की सेवा में अपनी जान न्योछावर कर दी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें