मुंबई. ‘महावतार नरसिम्हा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है। भारत की अब तक की सबसे बड़ी एनिमेटेड हिट बन चुका है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे लेकर अब ओटीटी रिलीज की चर्चा भी जोरों पर है, लेकिन हाल ही में मेकर्स ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि फिल्म फिलहाल केवल सिनेमाघरों में ही उपलब्ध है.

फिल्म के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अफवाहों से दूर रहें. ‘महावतार नरसिम्हा’ के जल्द ओटीटी पर आने को लेकर बहुत सारी खबरें आ रही हैं, लेकिन हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अभी के लिए पूरी दुनियाभर में हमारी फिल्म केवल सिनेमाघरों में उपलब्ध है. हमने किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ अब तक कोई फाइनल डील नहीं की है. कृपया सिर्फ हमारे आधिकारिक चैनलों से आई जानकारियों पर भरोसा करें.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें