नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ नेट-सेट पीएचडी संघर्ष संघ ने रायपुर कलेक्ट्रेट गार्डन में प्रदर्शन किया. संघ के पदाधिकारियों-सदस्य छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए. इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर: जेम से जीम रहे अफसर…माई लार्ड प्रक्रिया चल रही है…भाजपा 2.0…मंत्रिमंडल विस्तार…विदेश दौरा…- आशीष तिवारी
छत्तीसगढ़ के नेट, सेट और पीएचडी डिग्रीधारी लगातार सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन में 50 से अधिक अभ्यर्थी जुटे. अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 50 से 70 प्रतिशत तक सहायक प्राध्यापकों के पद खाली पड़े हैं. लंबे समय से रिक्त पड़े पदों के कारण उच्च शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.

लल्लूराम.कॉम से बातचीत करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि बीते 6 सालों से कोई भर्ती नहीं हुई है. जिससे नेट, सेट और पीएचडी डिग्रीधारी युवाओं में गहरी नाराजगी और निराशा है. सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करे और विज्ञापन जारी करे. ताकि योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके. अपनी मांगों को लेकर वे लगातार विभिन्न मंत्रियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें