Rajasthan News: मुंबई और भीलवाड़ा में सोमवार को आयकर विभाग ने अकाउंटेंट पिता-पुत्र के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। दोनों पर राजनीतिक पार्टी के नाम पर चंदा लेने और बोगस ट्रांजैक्शन कराने में भूमिका निभाने का शक है। फिलहाल आयकर की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं और पूछताछ जारी है।
मुंबई-भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई
सबसे पहले टीम मुंबई में बेटे आशीष बाकलीवाल के ऑफिस पहुंची। इसी समय दिल्ली और जयपुर से आई अन्य टीमें भीलवाड़ा स्थित अकाउंटेंट कन्हैयालाल बाकलीवाल (50) के घर पहुंचीं। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

कन्हैयालाल का ऑफिस भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग पर महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में है, जो फिलहाल बंद है। टीम ने यहां से कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
35 दिनों में पांचवीं रेड
भीलवाड़ा में पिछले 35 दिनों के भीतर आयकर विभाग की यह पांचवीं रेड है। विभाग राजनीतिक पार्टी बनाकर चंदा लेने और फर्जी लेन-देन के मामलों की जांच कर रहा है।
जुलाई से जारी अभियान
14 जुलाई को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर आयकर विभाग ने देशभर में करीब 150 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई कार्रवाई अब तक जारी है।
भीलवाड़ा में अब तक दो अकाउंटेंट, एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापे पड़ चुके हैं। सोमवार की यह कार्रवाई भी उसी सिलसिले की कड़ी है।
करोड़ों के खुलासे की आशंका
आयकर विभाग को शक है कि बाकलीवाल परिवार के ठिकानों से करोड़ों रुपये के बोगस ट्रांजैक्शन सामने आ सकते हैं। इसी वजह से मुंबई और भीलवाड़ा में एक साथ रेड की गई।
पढ़ें ये खबरें
- Odisha News : कटक हिंसा मामले में 83 युवक गिरफ्तार, AI से सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच जारी
- खंडवा में किसानों का धरना प्रदर्शन: फसलों के नुकसान की राहत राशि की मांग, बोले- अब बर्तन-चूल्हा लेकर आए हैं
- बहुत स्वादिष्ट लगती है तड़का इडली, यहां जानें बनाने का तरीका
- पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का नया आकलन : केंद्र को भेजा जाएगा मेमोरेंडम, मुख्य सचिव करेंगे बैठक
- राजधानी में स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन: कांग्रेस ने कहा- हवा में भी बढ़ती है रीडिंग, ऊर्जा मंत्री बोले- बिजली के दाम विद्युत नियामक आयोग के हाथ में