शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर सियासी बवाल जारी है। संगठन सृजन में एमपी कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिली है! दरअसल, जीतू पटवारी के समर्थकों को सबसे ज्यादा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जीतू पटवारी के करीबी 18 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 71 शहर और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की। जिसके बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। कई जगहों पर विरोध देखने को मिल रहा है। कांग्रेस डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट की लिस्ट पर नजर डाले तो जीतू पटवारी के समर्थकों को ज्यादा तवज्जो दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों का होगा प्रशिक्षण: राहुल गांधी ट्रेनिंग कैंप में होंगे शामिल, दिग्गज नेताओं की नियुक्तियों पर PCC चीफ ने किया ये बड़ा दावा

जीतू पटवारी के करीबी 18 नेता बने जिला अध्यक्ष

पीसीसी चीफ जीतू के करीबी 18 नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 11,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 11, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 5 के समर्थकों को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 2, कांतिलाल भूरिया 1, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के 2 समर्थक अध्यक्ष बनाए गए है।

चार महिला-दो मुस्लिम को जिम्मेदारी

कांग्रेस जिलाध्यक्षों में 28 ओबीसी, 25 सामान्य, 14 फीसदी आदिवासी, 11 फीसदी दलितों को जिम्मेदारी मिली है। वहीं मुस्लिम समाज से 2 लोगों को अध्यक्ष बनाया गया है। चार महिलाओं को भी अध्यक्ष बनाया गया है। जिसमें प्रतिभा रघुवंशी (खंडवा शहर), विजयलक्ष्मी तंवर (आगर मालवा),सरस्वती सिंह मरकाम (सिंगरौली ग्रामीण) और सुनीत पटेल (नरसिंहपुर) शामिल है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर सनसनीखेज आरोपः डिफेंडर गाड़ी गिफ्ट की गई तब बनाया अध्यक्ष, गुना अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कही यह बात…

6 विधायक-10 पूर्व विधायक को मिली कमान

वहीं 6 विधायक और 10 पूर्व विधायक को भी जिम्मेदारी सौंपी कई है। इनमें विधायक जयवर्धन सिंह (गुना), विधायक महेश परमार (उज्जैन ग्रामीण), विधायक संजय उईके (बालाघाट), विधायक ओमकार सिंह मरकाम (डिंडोरी), विधायक सिध्दार्थ कुशवाह (सतना ग्रामीण), विधायक देवेन्द्र पटेल (रायसेन) शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H