Rajasthan News: उदयपुर के गौतम विहार कॉलोनी में रविवार (17 अगस्त) दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। महज़ 5 साल का गौरांश घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक तीन आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े। कुत्तों ने बच्चे को गिराकर बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। गौरांश की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ी और बहादुरी दिखाते हुए बेटे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ा लिया।

CCTV फुटेज देख सहमे लोग
इस पूरी वारदात का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन कुत्ते अचानक दौड़ते हुए आते हैं और खेलते हुए बच्चे पर हमला कर देते हैं। एक कुत्ता गौरांश को जमीन पर पटककर घसीटता भी नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों फैल गया।
बच्चे को अस्पताल ले जाया गया
हमले में गौरांश को चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।
लोगों में गुस्सा और दहशत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि शहर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। कॉलोनियों और स्कूलों के पास कुत्तों के झुंड मंडराते रहते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है।
पहले भी हो चुका है हमला
उदयपुर में यह पहली घटना नहीं है। दो महीने पहले फतहपुर इलाके में भी आठ साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया था। उस समय भी बच्चे को गंभीर चोटें आई थीं। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि जल्द से जल्द कुत्तों के नियंत्रण के लिए कदम उठाए जाएं।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
- चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम
- CSVTU में लंबा इंतजार खत्म : 10 महीने बाद स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नियमित कुलपति, डॉ. अरुण अरोड़ा ने संभाला पदभार
- ‘बुरी तरह फंस गया चुनाव आयोग’, कन्हैया कुमार का बड़ा दावा, कहा- BJP के बड़बोले नेताओं ने खोल दी पोल
- ‘भारतीय संस्कृति ने हमेशा ज्ञान के लिए…’, CM योगी ने साइबर अपराध, फॉरेंसिक विज्ञान और तकनीकी सुरक्षा के नए आयामों पर की चर्चा