Rajasthan News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी खींवसर उपचुनाव में धांधली की बात कही.

पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने कहा, खींवसर में हमारा वोट बैंक मजबूत है, इसके बावजूद हमें अपेक्षा से कम वोट मिले. यह साफ संकेत है कि वोट चोरी हो रही है. अघोषित इमरजेंसी पूरे देश में चल रही है और चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता देखकर लगता है कि वह दबाव में काम कर रहा है.
इतिहास पर भी उठाए सवाल
बेनीवाल ने जाट शासक महाराजा सूरजमल के इतिहास को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, सूरजमल ने 80 लड़ाइयां लड़ीं और सभी जीतीं. वह लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. लेकिन उनके बारे में गलत इतिहास लिखा गया है. इसकी जांच होनी चाहिए, किसी भी समाज का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा नहीं जाना चाहिए.
जोजरी नदी का मुद्दा उठाया
उन्होंने कहा कि जोजरी नदी को बचाना बेहद जरूरी है. बड़े-बड़े मंत्रियों ने डीपीआर बनाने का दावा किया लेकिन अब तक एक रुपया भी स्वीकृत नहीं हुआ. हम यह मामला लोकसभा में उठाएंगे. ऐसे ही हाल रहे तो सीएम भजनलाल शर्मा का कनेक्शन कट जाएगा.
लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम को घेरा
जोधपुर में फायरिंग की घटनाओं पर उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, सीएम भजनलाल शर्मा की प्रदेश में चल नहीं रही है. यहां अफसरशाही हावी है और गलत अफसरों की पोस्टिंग की गई है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- जमुई में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे पेड़ से टकराई बाइक, पंच सदस्य की मौके पर मौत, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़
- जाने कहां हैं अद्भुत एकमुख लिंग वाला भूमरा शिव मंदिर और ये हैं मंदिर का इतिहास
- MP में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड: कई शहरों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट, पारा 5 डिग्री के करीब
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में 4 दिन तक ठंड से हल्की राहत, फिर बनेंगे शीतलहर के आसार
- ‘अहंकार के सामने तमिलनाडु नहीं झुकेगा…,’ सीएम एमके स्टालिन ने अमित शाह पर साधा निशाना


