रायपुर। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री शिव डहरिया को हजार-दो हजार नहीं, बल्कि 16538 मतों के अंतर से पराजित किया. बात हो रही है आरंग विधायक और साय मंत्रिमंडल के नए सदस्य गुरु खुशवंत साहेब की.

गुरु खुशवंत साहेब आरंग विधानसभा के ग्राम भंडारपुरी धाम के रहने वाले हैं. गुरु खुशवंत साहेब के पिता सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास साहेब पहले भाजपा में थे. 2013 के चुनाव उन्होंने भाजपा के पक्ष में जमकर काम किया था. सतनामी समाज का प्रभाव राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर है.
कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगा पिता लौटे भाजपा में
2018 के चुनाव से पहले बाल दास कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन 22 अगस्त 2023 को कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने उनके पुत्र गुरु खुशवंत साहेब को आरंग विधानसभा सीट से मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था.
16 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हासिल की जीत
आरंग विधानसभा सीट में सतनामी समाज की बहुलता है. खुशवंत साहेब सतनामी समाज के धर्मगुरु के बेटे हैं. उनकी समाज में अच्छी पकड़ है. क्षेत्र में भी वह काफी सक्रिय है. नतीजा गुरु खुशवंत साहेब को 94039 वोट मिलें. जबकि कांग्रेस के शिव डहरिया को 77501 वोट मिले. खुशवंत साहेब ने 16538 वोटों से जीत हासिल की.
बायोडाटा
गुरु खुशवंत साहेब
पिता– राजगुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब (गुरुगद्दीनसीन गुरुद्वारा भंडारपुरीधाम)
राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारतीय सतनाम सेना
जन्म तिथि–27 मार्च 1989
वैवाहिक स्थिति–अविवाहित
शैक्षणिक योग्यता :- ग्रेजुएट इंजीनियरींग (मेकेनिकल) पोस्ट ग्रेजुएट – मास्टर इंजीनियरिंग (टर्बो मशीनरी)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें