फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 14 वर्षीय बालक करिवम मल्होत्रा ने अपने पिता की पिस्तौल से खेलते समय गलती से अपने सिर में गोली मार ली। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, करिवम मल्होत्रा स्कूल से पढ़ाई करके घर लौटा था। कपड़े बदलने के लिए जब वह अलमारी से कपड़े निकाल रहा था, तभी उसे वहां रखी पिस्तौल मिल गई। खेल-खेल में अचानक पिस्तौल से गोली चल गई, जो सीधे उसके सिर में जा लगी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। फिरोजपुर सिटी थाने के एसएचओ जतिंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक, करिवम की हालत बेहद नाजुक है और उसका इलाज लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में चल रहा है।
- उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की प्रयोगशाला तकनीशियन पदस्थापना सूची, देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट…
- ये मोबाइल चोर है… चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, फिर…
- शादीशुदा गर्लफ्रेंड की सेक्स के बाद हत्या, लाश के ऊपर घंटों सोता रहा कातिल, पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को लेकर सनसनीखेज खुलासा
- ‘कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी…’, अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में
- CG Crime News: कोतवालीन की 2 दिन पुरानी लाश घर में मिली, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस