चंडीगढ़। चंडीगढ़ में लुटेरों और स्नैचरों का आतंक लगातार कई बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। सोमवार को 24 घंटे में स्नैचिंग और लूट की चार वारदात हो चुकी है, जिसकी तहकीकात अब पुलिस कर रही हैं।

खबर है कि मौली जागरां क्षेत्र के विकास नगर बस स्टाप व हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर एक-एक और सेक्टर-38 में दो वारदात हुई। चारों घटनाओं में एक में मोबाइल और नगदी लूटा गया है और अन्य दो में गले से चैन खींची गई है।

बीते कई दिनों से शहर के कुछ इलाकों में लूट की वारदात बढ़ गई है। यह समस्या झुग्गी बस्ती से जुड़े इलाकों में अधिक देखी जा रही है। जुग्गी बस्तियों से जुड़े इलाकों में शाम होते ही स्नैचर्स और लुटेरे सक्रिय हो जाते है। लोगों को आता जाता देख पहले उनकी रेकी की जाती है और उसके बाद फिर घटना को अंजाम दिया जाता है।

चकमा खा रही पुलिस

आपको बता दें कि कई लूट की घटना के पुलिस को चकमा देकर लुटेरे गायब हो जाते है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है लेकिन फिर भी शातिर अपना काम करके निकल जाते हैं।