राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में एक अनौपचारिक बैठक हुई। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे। इस मीटिंग में एमपी सरकार और भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में अनौपचारिक बैठक हुई। यह मीटिंग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की उपस्थिति में हुई। जिसमें मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: खनिज नीलामी में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी: कटनी में 23 अगस्त को खनिज कॉन्क्लेव, CM डॉ मोहन बोले- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों-नवाचारों से MP बनेगा माइनिंग कैपिटल

प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के छह आगामी कार्यक्रम- मिट्टी के गणेश, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने, 27 अगस्त को उज्जैन में होने वाले धार्मिक पर्यटन, सेवा सप्ताह, रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर को लेकर चर्चा की गई। सरकार के इन कामों में संगठन भी अपनी भूमिका अदा करेगा।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने लगाया 1111वां पौधा, कृष्णवट का पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, अभ्युदय-2025 कार्यक्रम में हुए शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H