शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। प्रदेश में गणेश उत्सव की चल रही तैयारियों के बीच कटघोरा में बुधवार को ‘कटघोरा के राजा’ का भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया. ‘कटघोरा के राजा’ के स्वागत के दौरान उत्सव का माहौल बन गया था.
‘कटघोरा के राजा’ की शोभायात्रा की शुरुआत कासनिया से हुई, और यह मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर में प्रवेश किया. इस शोभायात्रा का केंद्र बिंदु 21 फीट ऊंची राजा की विशाल प्रतिमा रही, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी. नगर में इस भव्य आगमन का स्वागत रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी, शंखनाथ गोंदिया से आए प्रसिद्ध भवानी ढोल पाठक और दुर्गा के गौरी कृपा के कार्यक्रमों ने उत्सव को चार चांद लगा दिए.

पुष्पा के शो को देखने उमड़े लोग
मुंबई से आए पुष्पा की प्रस्तुति को देखने के लिए लोगों में आतुरता नजर आई. वहीं कटघोरा के शहीद वीरनारायण चौक पर भव्य स्वागत मंच एवं आयोजकों द्वारा रंगोली और स्केटिंग जैसे आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम में कोरबा सहित आसपास के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग उत्सव देखने पहुंचे. आगमन के बाद आतिशबाजी की गई, जिसने पूरे नगर को जगमगा दिया.
जय देव गणेश उत्सव समिति का विशेष योगदान
इस आयोजन के पीछे ‘जय देव गणेश उत्सव समिति’ का विशेष योगदान रहा है. समिति द्वारा हर वर्ष नए और आकर्षक पंडालों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष पद्मनाभस्वामी मंदिर की थीम पर पंडाल सजाया गया है, जिसने श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी कर दी है. 21 फीट ऊंची इस भव्य प्रतिमा का निर्माण छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के थाना स्थित प्रसिद्ध राधे आर्ट गैलरी द्वारा किया गया है. इस प्रतिमा के नगर आगमन पर स्थानीय लोग अत्यंत खुश नजर आए और उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाया.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें