Rahul Gandhi On Jagdeep Dhankhar: राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कंधे पर बंदूक रखते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति छिपे हुए हैं और आज स्थिति ऐसी है कि वह बाहर आ कर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। उनकी इस चुप्पी पर पर विपक्ष ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो राज्यसभा में खुलकर बोलते थे, वह आज पूरी तरह से चुप क्यों हैं?
दरअसल 20 अगस्त को संसद में INDIA गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक गायब और खामोश हो जाने पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि क्या वे एक शब्द भी नहीं बोल सकते?
राहुल ने कहा, जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, वेणुगोपाल जी ने मुझे फोन कर बताया कि उपराष्ट्रपति चले गए हैं। उनके इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी है, जिसे कुछ लोग जानते होंगे और कुछ नहीं। सवाल यह है कि वे क्यों छिपे हुए हैं? भारत के उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते? जो राज्यसभा में खुलकर बोलते थे, वह आज पूरी तरह से चुप क्यों हैं। यही वह समय है जिसमें हम रह रहे हैं।
हम मध्यकाल में जी रहे- राहुल
गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार और लगातार 30 दिन हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने वाले बिल पर राहुल गांधी ने कहा कि हम इस समय मध्यकाल में जी रहे हैं। उस सयम राजा अपनी इच्छा से किसी को हटा देता था। लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति का कोई मोल नहीं है। अगर आपका चेहरा पसंद नहीं, तो ईडी को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया जाता है और 30 दिनों में चुना हुआ नेता खत्म। उन्होंने कहा कि देश को मध्ययुगीन काल में वापस धकेला जा रहा है, जब राजा किसी को भी गिरफ्तार करवा देते थे, जो उन्हें पसंद नहीं होता था।
इस्तीफे के बाद से पूरी तरह गायब हैं जगदीप धनखड़
बता दें कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके इस्तीफे के बाद से देखा नहीं गया है। जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद किसी पारिवारिक या सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए हैं। इसके साथ ही इस्तीफे के बाद उनका किसी तरह का कोई बयान भी सामने नहीं आया है। इसको लेकर विपक्ष की तरफ से पिछले कई दिनों आरोप लगाए जा रहे हैं। यहां तक शिवसेना नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हेबियस कॉर्पस याचिका लगाने की बात कही थी। इसके बाद भी अब तक न तो धनखड़ सामने आए हैं और न ही उनका बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक