आशुतोष तिवारी, रीवा। सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर इस कदर चढ़ा है कि वे न नियमों की परवाह करते हैं न अपनी सुरक्षा की। लाइक, कमेंट और फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत में लोग कहीं भी कैमरा ऑन कर रील शूट करने लगते हैं, जो कई बार उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाती है।
थाने या उसके आसपास रील न बनाएं
ऐसा ही मामला रीवा में सामने आया है, जहां अजय त्रिपाठी नामक युवक ने टशन दिखाते हुए शहर के समान थाना परिसर के सामने रील बना डाली। जब यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके बाद वही युवक अब वीडियो में कहते दिखाई दे रहा है कि “पुलिस हमारी बाप है” और उसने लोगों से अपील की है कि किसी भी थाने या उसके आसपास रील न बनाएं और न किसी को बनाने दें।
माफी मांगते हुए युवक का वीडियो
सरकारी संस्थानों और दफ्तरों के सामने, आसलपास या भीतर रील बनाकर वायरल करने के बाद जो कार्रवाई होती है उससे सारी टशन और हेकड़ी निकल जाती है। पुलिस ने माफी मांगते हुए युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिससे अन्य लोग सबक ले सके। जानकारी राजीव पाठक सी.एस.पी. रीवा ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें